Shootout – The News Nib https://thenewsnib.com Unbiased News, Anytime, Anywhere Thu, 08 May 2025 06:18:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://thenewsnib.com/wp-content/uploads/2023/10/cropped-the-news-nib-web-icon-1-32x32.png Shootout – The News Nib https://thenewsnib.com 32 32 प्रॉपर्टी विवाद में हत्या? मुनि की रेती, ऋषिकेश में गोलीकांड, दो हमलावर CCTV में कैद https://thenewsnib.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af/ https://thenewsnib.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af/#respond Thu, 08 May 2025 06:00:02 +0000 https://thenewsnib.com/?p=369 मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन इलाके में बुधवार देर रात एक कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नोएडा निवासी नितिन देव के रूप में हुई है, जो तपोवन स्थित डेक्कन वैली में अपने फ्लैट में अकेले रहते थे।

पुलिस के अनुसार, नितिन देव का वीरभद्र रोड पर एक कैफे है। घटना के समय वह रात को अपने कैफे से फ्लैट लौट रहे थे, तभी फ्लैट के नीचे स्कूटी सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोलियां लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद माना जा रहा है। हालांकि पुलिस अन्य सभी संभावित पहलुओं की भी जांच कर रही है।

मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दो स्कूटी सवार हमलावर दिखाई दिए हैं। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि,

“हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की आशंका है, लेकिन अन्य कोणों की भी जांच की जा रही है। परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं और पुलिस मामले में साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।”

बताया गया है कि नितिन के डेक्कन वैली में तीन और फ्लैट हैं, जो किराए पर दिए गए हैं। वे अपने फ्लैट में अकेले रहते थे।

]]>
https://thenewsnib.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af/feed/ 0