politics – The News Nib https://thenewsnib.com Unbiased News, Anytime, Anywhere Thu, 08 Feb 2024 06:08:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://thenewsnib.com/wp-content/uploads/2023/10/cropped-the-news-nib-web-icon-1-32x32.png politics – The News Nib https://thenewsnib.com 32 32 विधानसभा में UCC बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने अपनाई संयम की रणनीति, BJP के तीखे वार पर भी साधी चुप्पी https://thenewsnib.com/dehradun-city-during-the-discussion-on-ucc-bill-in-the-assembly-congress-adopted-the-strategy-of-restraint/ https://thenewsnib.com/dehradun-city-during-the-discussion-on-ucc-bill-in-the-assembly-congress-adopted-the-strategy-of-restraint/#respond Thu, 08 Feb 2024 05:47:05 +0000 https://thenewsnib.com/?p=301

Uniform Civil Code लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा ने बेहद सधे अंदाज में समान नागरिक संहिता को आगे बढ़ाया तो कांग्रेस चाहते हुए भी पलटवार में आक्रामक रुख अपनाने से पीछे हटती दिखाई दी। उत्तराखंड की जनसांख्यिकीय परिस्थिति और आधी आबादी महिलाओं से जुड़ा विषय होने के कारण विधानसभा सत्र के तीनों दिन कांग्रेस ने समान नागरिक संहिता को लेकर सतर्कता बरती।

 कांग्रेस के लिए समान नागरिक संहिता का मुद्दा गरम दूध बन गया है। विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को भाजपा के तीखे प्रहार के बावजूद आक्रामक रुख छोड़ना पड़ा। यही नहीं, सत्तापक्ष की ओर से भड़काने के लिए अन्य मुद्दे उठाने पर भी प्रमुख विपक्षी पार्टी ने संयत रहने की रणनीति पर अधिक विश्वास किया।

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा ने बेहद सधे अंदाज में समान नागरिक संहिता को आगे बढ़ाया तो कांग्रेस चाहते हुए भी पलटवार में आक्रामक रुख अपनाने से पीछे हटती दिखाई दी।

उत्तराखंड की जनसांख्यिकीय परिस्थिति और आधी आबादी महिलाओं से जुड़ा विषय होने के कारण विधानसभा सत्र के तीनों दिन कांग्रेस ने समान नागरिक संहिता को लेकर सतर्कता बरती। पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा मंडप के बाहर प्रदर्शन हो अथवा सदन में चर्चा समान नागरिक संहिता को लेकर तीखी टिप्पणी से बचने की कोशिश की।

BJP विधायकों व मंत्रिमंडल सदस्यों ने यूसीसी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

चर्चा के दौरान कांग्रेस के इस शांत रुख को देखते हुए सत्तारूढ़ दल भाजपा के विधायकों के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी समान नागरिक संहिता अब तक अस्तित्व में नहीं आने के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

इसे लेकर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता भाजपा के निशाने पर रहे। इस प्रहार के बाद भी कांग्रेस के विधायकों ने समान नागरिक संहिता को छोड़कर अन्य सभी ज्वलंत विषयों पर भाजपा और प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया।

समान नागरिक संहिता को लेकर कोई टिप्पणी से तिल का ताड़ न बनने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन में कांग्रेस के शांत रुख का हवाला दिया तो सत्तापक्ष की ओर से किए जा रहे हमले के बावजूद आक्रामक नहीं होने की पार्टी की रणनीति को स्पष्ट भी किया।

]]>
https://thenewsnib.com/dehradun-city-during-the-discussion-on-ucc-bill-in-the-assembly-congress-adopted-the-strategy-of-restraint/feed/ 0
लोकसभा बजट सत्र लाइव : संसद की कार्यवाही जारी, लोकसभा में पेश होगा जम्मू-कश्मीर लोकल बॉडी लॉ (संशोधन) विधेयक https://thenewsnib.com/parliament-budget-session-live-parliament-proceedings-continue-jammu-and-kashmir-local-body-law-amendment-bill-to-be-introduced-in-lok-sabha/ https://thenewsnib.com/parliament-budget-session-live-parliament-proceedings-continue-jammu-and-kashmir-local-body-law-amendment-bill-to-be-introduced-in-lok-sabha/#respond Tue, 06 Feb 2024 07:00:53 +0000 https://thenewsnib.com/?p=245

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही जारी (फाइल फोटो)

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू और कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे, जिसमें जम्मू और कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 (1989 का IX), जम्मू और कश्मीर नगरपालिका में संशोधन किया जाएगा।

इसके साथ ही केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आज राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसमें राज्यसभा में प्रक्रिया और संचालन नियमों के नियम 17 के प्रावधानों को निलंबित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

Parliament Budget Session LIVE

  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हुई शुरू।
  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्र) अधिनियम, 1974 में संशोधन करने के लिए संशोधन विधेयक, 2024 को राज्यसभा में पेश करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज राज्यसभा में संविधान (अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज लोकसभा में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 का प्रस्ताव रखेंगे।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू और कश्मीर लोकल बॉडी लॉ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश करेंगे।
  • कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
  • पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर दिया जवाब
  • आपको बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लिखकर रख लो, जिसको जितना जुल्म मुझ पर करना है कर ले। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई चलती रहेगी। जिसने देश को लूटा है, उनको लौटाना पड़ेगा।
]]>
https://thenewsnib.com/parliament-budget-session-live-parliament-proceedings-continue-jammu-and-kashmir-local-body-law-amendment-bill-to-be-introduced-in-lok-sabha/feed/ 0