Kathua Attack – The News Nib https://thenewsnib.com Unbiased News, Anytime, Anywhere Thu, 18 Jul 2024 11:28:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://thenewsnib.com/wp-content/uploads/2023/10/cropped-the-news-nib-web-icon-1-32x32.png Kathua Attack – The News Nib https://thenewsnib.com 32 32 उत्तराखंड के पांच जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद https://thenewsnib.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%ae/ https://thenewsnib.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%ae/#respond Tue, 09 Jul 2024 09:40:21 +0000 https://thenewsnib.com/?p=339

उत्तराखंड के पांच जवानों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी है। शहीद जवानों में दो पौड़ी, दो टिहरी और एक रुद्रप्रयाग का है। जवानों की शहादत से उत्तराखंड में शोक की लहर है।

यह ज्ञात है कि कठुआ के बिलावर उपजिले के बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। इस आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए और कुछ अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। हाई अलर्ट और हमले के इनपुट के बीच जम्मू-कश्मीर में यह एक माह का सबसे बड़ा आतंकी हमला था।

हिजबुल मुजाहिदीन के दुर्दांत आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर सुरक्षाबलों पर हमले के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को लगातार मिल रहे थे। कठुआ जिले में भी हाई अलर्ट था और सभी एजेंसियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए थे।

इस आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, और रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी ने बलिदान दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की और कहा कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए सैन्यभूमि उत्तराखंड के वीर जवानों और टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह जी की शहादत को कोटिशः नमन। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। माँ भारती की रक्षा में दिया गया आपका यह बलिदान सदैव हमें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

॥ॐ शांति॥

]]>
https://thenewsnib.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%ae/feed/ 0