IndiaBudget – The News Nib https://thenewsnib.com Unbiased News, Anytime, Anywhere Tue, 06 Feb 2024 09:53:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://thenewsnib.com/wp-content/uploads/2023/10/cropped-the-news-nib-web-icon-1-32x32.png IndiaBudget – The News Nib https://thenewsnib.com 32 32 लोकसभा बजट सत्र लाइव : संसद की कार्यवाही जारी, लोकसभा में पेश होगा जम्मू-कश्मीर लोकल बॉडी लॉ (संशोधन) विधेयक https://thenewsnib.com/parliament-budget-session-live-parliament-proceedings-continue-jammu-and-kashmir-local-body-law-amendment-bill-to-be-introduced-in-lok-sabha/ https://thenewsnib.com/parliament-budget-session-live-parliament-proceedings-continue-jammu-and-kashmir-local-body-law-amendment-bill-to-be-introduced-in-lok-sabha/#respond Tue, 06 Feb 2024 07:00:53 +0000 https://thenewsnib.com/?p=245

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही जारी (फाइल फोटो)

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू और कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे, जिसमें जम्मू और कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 (1989 का IX), जम्मू और कश्मीर नगरपालिका में संशोधन किया जाएगा।

इसके साथ ही केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आज राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसमें राज्यसभा में प्रक्रिया और संचालन नियमों के नियम 17 के प्रावधानों को निलंबित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

Parliament Budget Session LIVE

  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हुई शुरू।
  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्र) अधिनियम, 1974 में संशोधन करने के लिए संशोधन विधेयक, 2024 को राज्यसभा में पेश करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज राज्यसभा में संविधान (अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज लोकसभा में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 का प्रस्ताव रखेंगे।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू और कश्मीर लोकल बॉडी लॉ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश करेंगे।
  • कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
  • पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर दिया जवाब
  • आपको बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लिखकर रख लो, जिसको जितना जुल्म मुझ पर करना है कर ले। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई चलती रहेगी। जिसने देश को लूटा है, उनको लौटाना पड़ेगा।
]]>
https://thenewsnib.com/parliament-budget-session-live-parliament-proceedings-continue-jammu-and-kashmir-local-body-law-amendment-bill-to-be-introduced-in-lok-sabha/feed/ 0