Ben Stocks – The News Nib https://thenewsnib.com Unbiased News, Anytime, Anywhere Tue, 06 Feb 2024 10:59:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://thenewsnib.com/wp-content/uploads/2023/10/cropped-the-news-nib-web-icon-1-32x32.png Ben Stocks – The News Nib https://thenewsnib.com 32 32 बेन स्टोक्स ने हार के लिए अपनी टीम को नहीं बल्कि इस बात को जिम्मेदार ठहरा दिया! https://thenewsnib.com/ben-stokes-blamed-this-thing-and-not-his-team-for-the-defeat/ https://thenewsnib.com/ben-stokes-blamed-this-thing-and-not-his-team-for-the-defeat/#respond Tue, 06 Feb 2024 08:52:11 +0000 https://thenewsnib.com/?p=252 IND vs ENG के बीच दूसरे टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जैक क्रॉली (Zak Crawley) के विकेट को लेकर सवाल खड़े किए.

बेन स्टोक्स ने जैक क्राउली के विकेट को लेकर बड़ी बात कही (PTI)

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. वाइज़ाग टेस्ट को टीम इंडिया ने 106 रन से जीता. मैच खत्म होने के बाद इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जैक क्रॉली (Zak Crawley) के विकेट को लेकर सवाल खड़े किए. इंग्लिश कैप्टन ने इसके लिए DRS टेक्नोलॉजी को जिम्मेदार ठहराया है.

इंग्लिश ओपनर क्रॉली ने मैच की चौथी पारी में 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली. उन्हें कुलदीप यादव ने LBW आउट किया. इसको लेकर स्टोक्स ने कहा,

खेल में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्पष्ट रूप से होता है. ये बात हर किसी को पता है कि यह कभी भी 100 फीसदी सही नहीं हो सकता है, इसलिए हमारे पास अंपायर्स कॉल का ऑप्शन मौजूद होता है. मुझे लगता है कि इस मौके पर टेक्नोलॉजी ने गलत परिणाम दिया.

मैच की बात करें तो  टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. यशस्वी जयसवाल ने 209 रन की शानदारी पारी खेली थी. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना सकी. जैक क्रॉली के अलावा कोई और प्लेयर हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा पाया. दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. दोनों टीम्स के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

]]>
https://thenewsnib.com/ben-stokes-blamed-this-thing-and-not-his-team-for-the-defeat/feed/ 0