
भाजपा सरकार में वन मंत्री रहे और अब कांग्रेस नेता डा. हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी के छापों की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि आवास और कुछ ठिकानों से टीम ने कुछ कागजात कब्जे में लिए हैं।
ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने देहरादून पहुंचकर पूर्व वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत के डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि यहां से कुछ कागजात कब्जे में लिए गए।
इसके अलावा डा. रावत से संबंधित दो इंस्टीटयूट पर भी छापे की सूचना है। यहां काम करन वाले के कर्मियों से भी पूछताछ की बात सामने आ रही है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार में वन मंत्री रहे डा. हरक सिंह रावत कार्बेट टाइगर रिजर्व को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। बहरहाल, ईडी की देहरादून में दस्तक के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। छापों को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।