Uncategorized – The News Nib https://thenewsnib.com Unbiased News, Anytime, Anywhere Mon, 30 Sep 2024 10:59:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://thenewsnib.com/wp-content/uploads/2023/10/cropped-the-news-nib-web-icon-1-32x32.png Uncategorized – The News Nib https://thenewsnib.com 32 32 योगेश डिमरी मारपीट मामला,हिस्ट्रीशीटर सुनील गंजा का साथी सोनू राठी गिरफ्तार https://thenewsnib.com/%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be/ https://thenewsnib.com/%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be/#respond Mon, 30 Sep 2024 10:59:22 +0000 https://thenewsnib.com/?p=361

ऋषिकेश :  कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा हत्या के प्रयत्न में वांछिच चल रहे हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गंजे के एक अन्य साथी को किया गिरफ्तार सुनील उर्फ गंजा व बेटा पूर्व से ही जेल में बन्द है ।

ये था मामला – दि0 02.09.24 को संदीप भंडारी पुत्र  दयाल सिहं भंडारी निवासी 14 बीघा, मुनिकीरेती टिहरी गढवाल द्वारा योगेश डिमरी को जान से मारने की नीयत से मारपीट के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी तहरीर के आधार पर थाने में  तत्काल मु0अ0स0 456/24 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम सुनील गंजा आदि पंजीकृत किया गया एवं दि0 02.09.24 को ही मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा पुत्र व उसके बेटे आयुष वालिया को पूर्व में गिफ्तार किया गया था सुनील उर्फ गंजा व उसका बेटा आयुष वालिया वर्तमान में जेल में बन्द है ।

गिरफ्तारी का विवरण इस प्रकार है –

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा उक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा  दौराने विवेचना अभियुक्त  सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश का नाम प्रकाश में आया गठित टीम द्वारा थाना हाजा क्षेत्र से दि0 29.09.24 को अभि0 सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष को  *शिवाजीनगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया लिया गया । उत्तराखंड के अन्य जनपद एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

नाम पता  गिरफ्तार अभियुक्त-

1- सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 कविन्द्र राणा

2-कानि0 सुमित चौधरी

]]>
https://thenewsnib.com/%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be/feed/ 0
Delhi Airport Terminal 1 Roof Collapsed: भारी बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, एक की मौत, कई घायल https://thenewsnib.com/delhi-airport-terminal-1-roof-collapsed-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80/ https://thenewsnib.com/delhi-airport-terminal-1-roof-collapsed-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80/#respond Fri, 28 Jun 2024 05:51:33 +0000 https://thenewsnib.com/?p=334 Delhi Airport Terminal 1 Roof Collapsed: दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट के मुताबिक उन्हें शुक्रवार, 28 जून की सुबह करीब 5.30 बजे कॉल आया. जिसमें उन्हें एयरपोर्ट की छत ढहने (Delhi airport terminal 1 roof collapsed) के बारे में जानकारी दी गई.

शुक्रवार, 28 जून की सुबह, भारी बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिर गई (Delhi airport terminal 1 roof collapsed). बताया जा रहा है घटना में 1 शख्स की मौत हो गई है, कई लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है. वहीं कई फ्लाइट्स कैंसिल भी की गई हैं.

आज तक की खबर के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक घटना में एक शख्स की मौत की जानकारी मिली है, कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया है. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

एयरपोर्ट की छत गिरने की वजह से कई कारें और टैक्सी मलबे के नीचे आ गए हैं. ऐसा दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया है.

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक उन्हें शुक्रवार, 28 जून की सुबह करीब 5.30 बजे कॉल आया. जिसमें उन्हें एयरपोर्ट की छत ढहने के बारे में जानकारी दी गई. ये भी बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलते ही चार दमकल कर्मी फौरन घटना स्थल की तरफ निकले. 

इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने एक पोस्ट में घटाना का जिक्र करते हुए लिखा,

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत तौर पर नजर रख रहा हूं. घटना पर पहुंचे कर्मी बचाव कार्य कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइंस को भी हिदायत दी गई है कि यात्रियों की मदद करें. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाव कार्य अभी भी जारी है. 

मामले में एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से भी बयान आया है. दिल्ली इंटरनेश्नल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि भारी बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट की छत सुबह करीब 5 बजे गिर गई है. जिसकी वजह से टर्मिनल एक के सभी डिपार्चर को रोक दिया गया है. और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, फिलहाल चेक-इन कउंटर भी बंद कर दिए गए हैं. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से रात 12 बजे से अब तक 16 डिपार्चर और 12 अराइवल फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई हैं.

मामले में एयरलाइंस की तरफ से भी बयान आए हैं. इंडिगो ने एक प्रेस नोट में कहा कि खराब मौसम और टर्मिनल 1 में हुई घटना के बाद फ्लाइट कैंसिल हुई हैं. कहा कि टर्मिनल में मलबा गिरने की वजह से यात्री एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. वहीं जो पैसेंजर पहले से अंदर हैं उन्हें बाद में दूसरी फ्लाइट की सुविधा मुहैया कराने की बात भी कहीं. 

साथ ही स्पाइस जेट ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. कहा कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट कैंसिल की गई हैं. साथ ही यात्रियों से असुविधा के लिए माफी भी मांगी.

बता दें शुक्रवार, 28 जून की सुबह से दिल्ली और पास के इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिसकी वजह से कई सड़कों में पानी भी भर गया. साथ ही कई जगह ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें गाड़ियों को पानी में लगभग डूबते देखा जा सकता है. कई इलाकों में जलभराव हुआ है.

दिल्ली के मिंटो रोड में रेलवे पुल के नीचे भी पानी भर गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंटो ब्रिज में एक ट्रक भी आधा डूब गया है. ये भी बताया जा रहा है कि दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 5.30 बजे तक 153.7 mm बारिश हुई है.

]]>
https://thenewsnib.com/delhi-airport-terminal-1-roof-collapsed-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80/feed/ 0
मायानगरी में दिखा ऋषिकेश के फ़ोटोग्राफ़र्स का जलवा https://thenewsnib.com/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6/ https://thenewsnib.com/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6/#respond Mon, 24 Jun 2024 04:35:53 +0000 https://thenewsnib.com/?p=330

आपकी मेहनत, आपके हुनर को हमेशा ही मंज़िल तक पहुँचाती है, इसी बात को चरितार्थ करती है योगनगरी ऋषिकेश स्थित बालाजी स्टूडियो के संचालक भाइयों की जोड़ी पर। जिन्हें बीते दिनों जुहू मुंबई स्थित होटल नॉवोटेल में आयोजित एक अवार्ड सेरेमनी में फ़ोटोग्राफ़ी में अपने अद्वितीय काम की लिए स्टॉर्स ऑफ़ इंडिया 2024 अवार्ड से नवाजा गया।

अवार्ड देने पहुँची मशहूर सिने अभिनेत्री सारा अली ख़ान ने बालाजी स्टूडियो के संचालकों धीरज सिंह, गुड्डू सिंह और विनोद सिंह के इस फ़ील्ड में किए बेहतरीन कामों की सराहना करते हुए कहा कि मेहनत और लगन का दूसरा कोई विकल्प नहीं होता, और एक न एक दिन आपकी मेहनत और जज़्बा आपके काम को बुलंदी तक लेकर जाता है।

अवार्ड जीतने के बाद गुड्डू सिंह और विनोद सिंह ने इस सफलता के श्रेय को अपनी पूरी टीम को दिया जिनके अथक प्रयासों से वो यह सब करने में सफल हो पाते हैं, इस समय उन्होंने अपने उन तमाम ग्राहकों का भी धन्यवाद दिया जो बालाजी स्टूडियो की टीम पर अपना अटूट विश्वास जताते हैं, बताते चलें कि बालाजी स्टूडियो विगत 19 वर्षों में शादियों जैसे पारिवारिक समारोहों, कॉर्पोरेट इवेंट समेत पंद्रह हज़ार से ज़्यादा इवेंट कवर कर चुके हैं, जिसमें जी20 समेत कई बड़े इवेंट भी शामिल हैं।

बालाजी स्टूडियो की इस उपलब्धि पर ऋषिकेश के कई प्रतिष्ठित नामों ने उनके स्टूडियो पहुँच कर उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी एवं पूरी टीम का हौसला बढ़ाया।

]]>
https://thenewsnib.com/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6/feed/ 0