Sports – The News Nib https://thenewsnib.com Unbiased News, Anytime, Anywhere Wed, 07 Aug 2024 12:15:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://thenewsnib.com/wp-content/uploads/2023/10/cropped-the-news-nib-web-icon-1-32x32.png Sports – The News Nib https://thenewsnib.com 32 32 विनेश फोगाट को रेसलिंग के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य ठहराए जाने के मामले पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा, “उन्हें अयोग्य ठहराना बहुत चौंकाने वाला है।” https://thenewsnib.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87/ https://thenewsnib.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87/#respond Wed, 07 Aug 2024 12:15:31 +0000 https://thenewsnib.com/?p=356

पीटी ऊषा ने कहा, “विनेश को अयोग्य ठहराया जाना बहुत हैरान करने वाला है। मैंने विनेश से ओलंपिक विलेज में मुलाकात की है। हमने विनेश को भारत सरकार और भारतीय जनता की ओर से हर संभव मदद और समर्थन का भरोसा दिया है।”

पीटी ऊषा ने यह भी बताया कि “हम विनेश को मेडिकल और भावनात्मक सहयोग भी उपलब्ध करा रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू के पास आवेदन दिया है और वे इस पर उचित कार्रवाई कर रहे हैं।”

जानकारी के अनुसार, जिस कैटेगरी में विनेश को खेलना था, उसमें उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया।

विनेश ने 6 अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग में क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

]]>
https://thenewsnib.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87/feed/ 0
पेरिस ओलंपिक से पहले पीवी संधू और विनेश फोगाट की बड़ी मांग, खामियाजा बॉक्सिंग के मसाजर को भुगतना पड़ेगा! https://thenewsnib.com/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%93%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80/ https://thenewsnib.com/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%93%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80/#respond Thu, 18 Jul 2024 11:23:21 +0000 https://thenewsnib.com/?p=352 Paris Olympics 2024 के आगाज से पहले ही भारतीय खेमे में विवाद शुरू हो गया. Vinesh Phogat और PV Sindhu को लेकर खेल मंत्रालय पर पक्षपात का आरोप लगा है.

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ओलंपिक गेम्स का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जाएगा। इसको लेकर भारतीय दल भी तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि, ओलंपिक के आगाज से पहले ही भारतीय खेमे में विवाद शुरू हो गया है। खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और पीवी सिंधु (PV Sindhu) के लिए पक्षपात का आरोप लगा है।

द ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक, शटलर पीवी सिंधु ने अपने मेंटॉर प्रकाश पादुकोण को गेम्स विलेज में रहने देने की मांग की है। इसी तरह, विनेश फोगाट ने अपने कोच वॉलर अकोस के लिए यही डिमांड की है। रिपोर्ट की मानें तो खेल मंत्रालय ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है। इसके चलते बॉक्सिंग टीम के मसाजर विजय कंबोज को खेलगांव से बाहर रहने के लिए कहा गया है। इस बारे में 15 जुलाई को फैसला लिया गया।

विजय कंबोज के रहने के लिए खेल गांव के बाहर होटल में इंतजाम किए गए हैं। यानी वे हर रोज होटल से खेल गांव या नॉर्थ पेरिस एरिना जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर होने वाली फजीहत से बचने के लिए यह फैसला लिया है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा करें।

दरअसल, टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान विनेश फोगाट ने फिजियोथेरेपिस्ट नहीं मिलने का आरोप लगाया था। ओलंपिक शुरू होने से पहले विनेश ने रेसलिंग फेडरेशन पर आरोप लगाया था कि चार महिला रेसलर्स के लिए एक भी फिजियोथेरेपिस्ट नहीं दिया जा रहा है। विनेश ने X पोस्ट किया था:

“कई गेम्स में एक खिलाड़ी को कई सपोर्ट स्टाफ मिलते हैं और यहां चार लोगों के लिए एक फिजियो नहीं दिया जा रहा। हमने फिजियो की मांग बहुत पहले ही कर दी थी।

टोक्यो ओलंपिक में विनेश से जुड़े विवाद विनेश ने दावा किया था कि उनके फिजियोथेरेपिस्ट की अनुपस्थिति उनके पदक जीतने में विफल रहने का मुख्य कारण थी। इस ओलंपिक के दौरान विनेश पर अनुशासनहीनता के भी आरोप लगे थे। कहा गया था कि उन्होंने ओलंपिक्स विलेज में टीम इंडिया के बाकी पहलवानों के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था। साथ ही उनके साथ एक फ्लोर पर रहने से भी मना कर दिया था। विनेश पर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने चीफ कोच के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था और अपने पर्सनल कोच वॉलर अकोस के साथ ट्रेनिंग करने की बात कही थी। ओलंपिक खत्म होने के बाद विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया था।

]]>
https://thenewsnib.com/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%93%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80/feed/ 0
बेन स्टोक्स ने हार के लिए अपनी टीम को नहीं बल्कि इस बात को जिम्मेदार ठहरा दिया! https://thenewsnib.com/ben-stokes-blamed-this-thing-and-not-his-team-for-the-defeat/ https://thenewsnib.com/ben-stokes-blamed-this-thing-and-not-his-team-for-the-defeat/#respond Tue, 06 Feb 2024 08:52:11 +0000 https://thenewsnib.com/?p=252 IND vs ENG के बीच दूसरे टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जैक क्रॉली (Zak Crawley) के विकेट को लेकर सवाल खड़े किए.

बेन स्टोक्स ने जैक क्राउली के विकेट को लेकर बड़ी बात कही (PTI)

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. वाइज़ाग टेस्ट को टीम इंडिया ने 106 रन से जीता. मैच खत्म होने के बाद इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जैक क्रॉली (Zak Crawley) के विकेट को लेकर सवाल खड़े किए. इंग्लिश कैप्टन ने इसके लिए DRS टेक्नोलॉजी को जिम्मेदार ठहराया है.

इंग्लिश ओपनर क्रॉली ने मैच की चौथी पारी में 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली. उन्हें कुलदीप यादव ने LBW आउट किया. इसको लेकर स्टोक्स ने कहा,

खेल में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्पष्ट रूप से होता है. ये बात हर किसी को पता है कि यह कभी भी 100 फीसदी सही नहीं हो सकता है, इसलिए हमारे पास अंपायर्स कॉल का ऑप्शन मौजूद होता है. मुझे लगता है कि इस मौके पर टेक्नोलॉजी ने गलत परिणाम दिया.

मैच की बात करें तो  टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. यशस्वी जयसवाल ने 209 रन की शानदारी पारी खेली थी. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना सकी. जैक क्रॉली के अलावा कोई और प्लेयर हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा पाया. दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. दोनों टीम्स के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

]]>
https://thenewsnib.com/ben-stokes-blamed-this-thing-and-not-his-team-for-the-defeat/feed/ 0