
आपकी मेहनत, आपके हुनर को हमेशा ही मंज़िल तक पहुँचाती है, इसी बात को चरितार्थ करती है योगनगरी ऋषिकेश स्थित बालाजी स्टूडियो के संचालक भाइयों की जोड़ी पर। जिन्हें बीते दिनों जुहू मुंबई स्थित होटल नॉवोटेल में आयोजित एक अवार्ड सेरेमनी में फ़ोटोग्राफ़ी में अपने अद्वितीय काम की लिए स्टॉर्स ऑफ़ इंडिया 2024 अवार्ड से नवाजा गया।
अवार्ड देने पहुँची मशहूर सिने अभिनेत्री सारा अली ख़ान ने बालाजी स्टूडियो के संचालकों धीरज सिंह, गुड्डू सिंह और विनोद सिंह के इस फ़ील्ड में किए बेहतरीन कामों की सराहना करते हुए कहा कि मेहनत और लगन का दूसरा कोई विकल्प नहीं होता, और एक न एक दिन आपकी मेहनत और जज़्बा आपके काम को बुलंदी तक लेकर जाता है।
अवार्ड जीतने के बाद गुड्डू सिंह और विनोद सिंह ने इस सफलता के श्रेय को अपनी पूरी टीम को दिया जिनके अथक प्रयासों से वो यह सब करने में सफल हो पाते हैं, इस समय उन्होंने अपने उन तमाम ग्राहकों का भी धन्यवाद दिया जो बालाजी स्टूडियो की टीम पर अपना अटूट विश्वास जताते हैं, बताते चलें कि बालाजी स्टूडियो विगत 19 वर्षों में शादियों जैसे पारिवारिक समारोहों, कॉर्पोरेट इवेंट समेत पंद्रह हज़ार से ज़्यादा इवेंट कवर कर चुके हैं, जिसमें जी20 समेत कई बड़े इवेंट भी शामिल हैं।
बालाजी स्टूडियो की इस उपलब्धि पर ऋषिकेश के कई प्रतिष्ठित नामों ने उनके स्टूडियो पहुँच कर उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी एवं पूरी टीम का हौसला बढ़ाया।