केजरीवाल के PS, सांसद सहित कई AAP नेताओं के यहां ED की छापेमारी, जल बोर्ड से जुड़ा है मामला!

अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और राज्यसभा सांसद ND गुप्ता के घर पर ED की तरफ से छापेमारी की जा रही है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेताओं के ठिकानों पर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से रेड (ED Raid) मारी गई है. 6 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार और राज्यसभा सांसद ND गुप्ता के घर पर ED की तरफ से छापेमारी की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ED की तरफ से ये छापेमारी दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में की जा रही है. 

केजरीवाल के सहयोगियों के घर ED की रेड (ANI)

न्यूज एजेंसी PTI  के मुताबिक, केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के आवास के अलावा करीब 10 ठिकानों पर ED की रेड चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद नारायण दास गुप्ता के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है.

AAP ने ED पर साधा निशानावहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर निशाना साधा है. दिल्ली सरकार की मंत्री और आतिशी मार्लेना ने दावा किया है कि ED अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस तरह की रेड से हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा,

मैंने ट्विटर पर कहा था कि आज 10 बजे ED को लेकर बड़ा खुलासा करूंगी. उस खुलासे को रोकने के लिए, आम आदमी पार्टी को डराने के लिए आज सुबह 7 बजे से आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों और नेताओं के घर पर ED रेड कर रही है. हमारे नेता एनडी गुप्ता के घर पर रेड हो रही है. मुख्यमंत्री के PA के घर पर रेड हो रही है. भाजपा हमें दबाना चाहती है, ​​लेकिन हम डरेंगे नहीं. घोटाला हमने नहीं किया. असल में ED की जांच में ही घोटाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *