स्थानीय युवकों की बहादुरी और अग्निशमन दस्ते की कोशिश से आग पर पाया काबू
एम्स की पीछे स्थित शिवाजी नगर गली नंबर 17 में गौ आश्रम में शनिवार सुबह आग लगने से गौ आश्रम के अन्दर तीन गौबंश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई गाय घायल हो गई। आश्रम के पड़ोस में रहेने वाले परिवारों से सूचना मिलते ही समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं साथी आग बुझाने में जुट गए इस बीच बीच अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला एवं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना लगभग सुबह 5 बजे की है, आग के कारणों का अभी सटीक पता नहीं चल प रहा है, लेकिन आश्रम में अचानक रखे गैस सिलेंडर में दो ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी।

दमकल कर्मियों ने जाकर स्थानीय युवकों के साथ मोर्चा संभाला
स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किये जाने पर अग्निशमन दस्ता गली नंबर 17 शिवाजी नगर स्थित घटना स्थल पर पहुंचा, लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, आश्रम में रखी लगभग हर चीज आग की चपेट में आई, बमुश्किल 5-6 गौवंश को बचाया गया, जिन्हे बाद में प्राथमिक चिकित्सा भी दी गई।

निराश्रित बीमार गायों का घर है मौनी बाबा का आश्रम
जहां एक ओर निराश्रित गौवंश के लिए कोई ठोस क्रियान्वित होती नीति हमारी सरकार द्वारा नहीं उपलब्ध करवाई गई है, वहीं मौनी बाबा का यह छोटा सा आश्रम इन बीमार चोटिल गौवंशों की सेवा विगत कुछ वर्षों से निरंतर करता या रहा है, न सिर्फ गौवंश बल्कि एम्स के नजदीक होने से वहाँ कमजोर वर्ग के मरीजों के साथ आए तीमारदारों जो कि होटल या लॉज का खर्चा वहाँ करने की स्थिति में न हो या निराश्रित बुजुर्गों को भी यथाशक्ति मुफ़्त आश्रय देता है। लेकिन आज हुई इस आगजनी की इस घटना ने आश्रम के इस प्रयास को बहुत प्रभावित किया है, इस बावत बात करते हुए समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आम जनमानस से भी आश्रम की मदद की गुहार लगाई है, ताकि धर्मार्थ कार्य हेतु प्रतिबद्ध यह आश्रम पुनः गौवंश एवं गरीबों की सेवा में अपनी सहभागिता दे सके ।
पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, खबर लिखे जाने तक किसी कारण की पुष्टि नहीं हो पाई थी ।