
पीटी ऊषा ने कहा, “विनेश को अयोग्य ठहराया जाना बहुत हैरान करने वाला है। मैंने विनेश से ओलंपिक विलेज में मुलाकात की है। हमने विनेश को भारत सरकार और भारतीय जनता की ओर से हर संभव मदद और समर्थन का भरोसा दिया है।”
पीटी ऊषा ने यह भी बताया कि “हम विनेश को मेडिकल और भावनात्मक सहयोग भी उपलब्ध करा रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू के पास आवेदन दिया है और वे इस पर उचित कार्रवाई कर रहे हैं।”
जानकारी के अनुसार, जिस कैटेगरी में विनेश को खेलना था, उसमें उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया।
विनेश ने 6 अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग में क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।